Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: देवरिया स्टेशन पर बवाल! किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने में भी हुआ हंगामा

देवरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार रात जमकर हंगामा हुआ है। यात्रियों से जबरन वसूली कर रहे किन्नरों को जब आरपीएफ ने रोका तो उन्होंने इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
VIDEO: देवरिया स्टेशन पर बवाल! किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने में भी हुआ हंगामा

Deoria: यूपी के देवरिया रेलवे स्टेशन पर बीती शाम जमकर हंगामा हुआ। यहां किन्नर एक ट्रेन में बैठे यात्रियों से जबरिया पैसे की मांग कर रहे थे। तभी वहां आरपीएफ इंस्पेक्टर आ धमके। उन्होंने किन्नरों को वसूली से रोका और चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा हुआ तो एक्शन ले लेंगे। इतना होते ही किन्नर गुस्से से उबल गए और बवाल मचाना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जबरन वसूली की शिकायत पर पहुंचे इंस्पेक्टर

घटना रात करीब 11 बजे की है। देवरिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में 5-6 किन्नर यात्रियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे। इससे परेशान यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी। जब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और किन्नरों को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने आरपीएफ पर ही हमला कर दिया।

चेतावनी से भड़के किन्नर

इंस्पेक्टर की चेतावनी से किन्नर भड़क गए। उन्होंने तुरंत अपने अन्य साथियों को बुलाया और मिलकर इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। जब इंस्पेक्टर ने अपनी जान बचाने की कोशिश की और भागा, तो किन्नरों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह नजारा न केवल सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, बल्कि मौके पर मौजूद यात्रियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

थाने में तोड़फोड़, कपड़े उतारकर हंगामा

हमले के बाद किन्नर इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने आरपीएफ थाने में भी घुसकर तोड़फोड़ की। थाने में रखी कुर्सियां तोड़ दी गईं और बाहर निकलकर उन्होंने कपड़े उतारकर हंगामा किया। यह घटना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासतौर पर तब जब थाने में तैनात अन्य जवान गश्ती पर बाहर थे और इंस्पेक्टर अकेले ही मौके पर पहुंचे थे।

दो किन्नर गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की अन्य टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस ने दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एनसीआईबी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह किन्नरों की गुंडागर्दी का गंभीर उदाहरण है, जिस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

यह पूरी घटना कई अहम सवाल खड़े करती है, खासकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर। आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी के बावजूद अगर एक इंस्पेक्टर के साथ मारपीट हो सकती है, तो आम यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता उठती है। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है।

 

Exit mobile version