Deoria: शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सुबह मॉर्निंग वॉक या शाम की सैर पर निकलने वाले लोगों के लिए सड़क पर निकलना अब खतरों से खाली नहीं रहा। शहर के कई इलाकों में झुंड के रूप में घूम रहे ये कुत्ते राहगीरों पर आक्रामक तरीके से टूट पड़ते हैं, जिससे लोग भयभीत हैं।
इन स्थानों पर कुत्तों का जमावड़ा
देवरिया के सुभाष चौक, हनुमान मंदिर, भटवालिया चौराहा, न्यू कॉलोनी, मालवीय रोड, कोतवाली रोड और साकेत नगर जैसे प्रमुख स्थानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक आवारा कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है। ये कुत्ते अक्सर सड़कों पर बैठे रहते हैं और जैसे ही किसी व्यक्ति के आने की आहट मिलती है, झुंड बनाकर उस पर हमला करने लगते हैं। कई बार इनकी आपसी लड़ाई और अचानक सड़क पर दौड़ने से यातायात बाधित हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
लखनऊ जेल से हाईप्रोफाइल कैदी ने भेजा जज को धमकी भरा ईमेल, जानिए मास्टरमाइंड की सनसनीखेज साजिश
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में इन कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। नगर पालिका या जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इनके डर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। कई लोग पहले ही इन कुत्तों के हमले का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाना पड़ा।
अलर्ट मोड में प्रशासन
इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। अधिकारियों ने नगर निकाय को निर्देश दिए हैं कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर तत्काल नियंत्रण के उपाय किए जाएं। नगर पालिका टीम को निर्देश मिला है कि ऐसे कुत्तों को पकड़कर अस्थाई शेल्टर होम में रखा जाए।
Fatehpur: स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और राज्यों को निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक स्थलों पर आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाए जाएं। बावजूद इसके, देवरिया समेत कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देवरिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर प्रशासन को इस पर तत्काल रणनीति बनानी चाहिए। “कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन अभियान” चलाने के साथ-साथ इनके ठिकानों की पहचान जरूरी है, ताकि इंसान और पशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने यह भी शिकायत की है कि सड़कों पर पड़े कचरे और खुले में फेंके गए खाने के अवशेषों के कारण भी कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने पर इनका जमावड़ा अपने आप कम होगा। देवरिया प्रशासन ने अब नगर निकायों से रिपोर्ट मांगी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही विशेष अभियान चलाकर इन कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

