कर्ज के बोझ और सामाजिक दबाव ने एक और युवक को बनाया निशाना, हैरान कर देगा खजनी का ये मामला

गोरखपुर के रामपुर मलौली गांव में एक युवक ने कर्ज और सामाजिक दबाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने गांव को शोक में डुबो दिया। पुलिस जांच कर रही है और ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच व आर्थिक सहायता की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 September 2025, 12:57 PM IST

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू (28 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय शंभूलाल ने कर्ज के भारी बोझ और मानसिक तनाव के चलते शनिवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सागर ने कुछ समय पहले इंटर-कास्ट विवाह किया था और अपने ससुराल में रह रहा था। लेकिन पारिवारिक और सामाजिक विरोध के साथ-साथ आर्थिक तंगी ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। हाल ही में वह अपने पैतृक गांव लौटा था, मगर जिंदगी की जंग हारकर उसने यह दुखद कदम उठा लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही महुआडाबर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया, “हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। यह समझने की कोशिश की जा रही है कि सागर ने यह कदम क्यों उठाया।” बहरहाल मामले में कर्ज के बोझ तले दबे होने से आत्महत्या का कारण सामने आ रहा है।

बलिया में सनसनी: श्मशान घाट मार्ग पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कर्ज और सामाजिक दबाव ने छीना जीवन

ग्रामीणों के अनुसार, सागर स्वभाव से शांत और मिलनसार था, लेकिन हाल के महीनों में वह गहरे अवसाद में था। इंटर-कास्ट विवाह के बाद उसे सामाजिक बहिष्कार और परिवारिक तनाव का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, उस पर भारी कर्ज था, जिसकी किश्तें चुकाने में वह असमर्थ था। लगातार बढ़ती परेशानियों ने उसे इतना कमजोर कर दिया कि उसने जीवन को अलविदा कह दिया।

पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी ढेर, इंसास राइफल बरामद

परिजनों का बुरा हाल

सागर के परिजनों का कहना है कि वह परिवार के प्रति जिम्मेदार और मेहनती था, लेकिन परिस्थितियों ने उसे इस हद तक ले जाया कि वह टूट गया। गांववासियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सागर के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। ग्रामीणों ने कहा, “ऐसी घटनाएं रोकने के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा।”

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 September 2025, 12:57 PM IST