Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली का दशरथ मांझी, न्याय पाने के लिये मुख्यमंत्री से मिलने भीषण गर्मी में पैदल ही निकल पड़ा युवक

हरचन्दपुर के मुबारकपुर गांव का रहने वाले एक युवक न्याय पाने के लिए हाथ मे बेनर लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली का दशरथ मांझी, न्याय पाने के लिये मुख्यमंत्री से मिलने भीषण गर्मी में पैदल ही निकल पड़ा युवक

रायबरेली: आपने बिहार के दशरथ मांझी की कहानी सुनी होगी। उनके ऊपर एक फ़िल्म भी बनी थी। जिसमे दिखाया गया कि दशरथ मांझी अपने क्षेत्र में सड़क की समस्या को लेकर पैदल ही प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली कूच कर जाते हैं। रायबरेली में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला निजी है। एक पीड़ित को जब स्थानीय स्तर न्याय नही मिला तो वह मुख्यमंत्री योगी से मिलने अपने घर से पैदल ही निकल पड़ा।

हरचन्दपुर के मुबारकपुर गांव का रहने वाले एक युवक न्याय पाने के लिए हाथ मे बेनर लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है। राजकुमार नाम का यह युवक मुख्यमंत्री से मिलने गोरखपुर की ओर कूच कर चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजकुमार का आरोप है कि कुछ दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस मामले में वह पिछले 10 वर्षों से स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा रहा है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसकी समस्या का समाधान नहीं किया।

सोमवार को राजकुमार ने अपने गांव से पैदल यात्रा शुरू की। उसने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या नहीं बता लेगा, तब तक वापस नहीं लौटेगा। वह पैदल चलकर मुख्यमंत्री से मिलने गोरखपुर जाएगा और न्याय की गुहार लगाएगा।

राजकुमार ने कहा कि 18 अप्रैल 2014 को उसके पिता को कुछ दबंगो ने मारा पीटा था। जिसके बाद उन्हें रेफर किया गया। बलरामपुर में 15 दिन आसीयू में रहने की बाद उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद आरोपियों का कुछ नही बिगड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिये वह घर से पैदल ही निकला है। उसने कहा कि जो हक है वह उसे मिले। उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा भी किया है। वहाँ पर निर्माण कार्य भी हो रहा है उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है जिससे वह मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है।

उसने कहा कि मुख्यमंत्री जी से वह अपनी बात कहना चाहता है। रायबरेली में जिलाधिकारी से लेकर सब जगह शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। मेरे पास सभी सबूत हैं जोकि वह मुख्यमंत्री को देगा। लेखपाल पर विपक्षी पार्टी के विश्वनाथ से पैसे लेकर उसकी जमीन पर निर्माण करने की इजाजत दे दी गई। स्थानीय लेखपाल की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिये।

Exit mobile version