Crime News UP: गोरखपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर ऐसे आये गिरफ्त में

गोरखपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के वाहन को बरामद किया हैं। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 January 2026, 11:53 PM IST

Gorakhpur:  गोरखपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो दोपहिया वाहन बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना चौरी-चौरा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 17/2026 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप यादव पुत्र विक्रम यादव निवासी सिहोड़वा थाना झंगहा, हरिओम कसौधन उर्फ नाटे पुत्र स्व. रामकिशुन निवासी ग्राम बौठा थाना झंगहा तथा गोविन्द कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी खुर्द भैसही थाना बासगांव जनपद गोरखपुर शामिल हैं।

गोरखपुर: छात्राओं के स्वास्थ्य को मिलेगा संबल, कस्तूरबा विद्यालयों में चलेगा ‘बालिका समृद्धि पखवाड़ा’

पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना चौरी-चौरा पर सूचना दी गई थी कि वह अपना दोपहिया वाहन खड़ा कर काम से गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि अज्ञात चोर उसका वाहन चोरी कर ले गए हैं।

इस सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से ये सामान हुआ बरामद

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई दो दोपहिया वाहन बरामद की गईं, जिससे वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से हरिओम कसौधन उर्फ नाटे का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा है, जिस पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित तीन दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं संदीप यादव और गोविन्द कुमार भी पूर्व में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।

गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर प्रशासन सख्त, ईआरओ ने दिए कड़े निर्देश

पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्त संगठित रूप से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामदगी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक पुनीत कुमार यादव तथा कांस्टेबल सरवर आलम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 January 2026, 11:53 PM IST