Site icon Hindi Dynamite News

Crime News : मेरठ में युवक को पैसे मांगना पड़ा भारी, धारदार हथियार से किया हमला

मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसके बाद युवक अपना जान थाने पहुंचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime News : मेरठ में युवक को पैसे मांगना पड़ा भारी, धारदार हथियार से किया हमला

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब उधार दिए पैसे वापस मांगने गए युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा, जहां से उसे अस्पताल भिजवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी अमन पुत्र देवेंद्र का टीकाराम कॉलोनी में रहने वाले देव पुत्र अनिल से पुराना लेन-देन था। अमन ने करीब छह महीने पहले देव को 25 हजार रुपये उधार दिए थे। शनिवार देर रात अमन अपने रुपये मांगने के लिए देव के घर पहुंचा। लेकिन रुपए लौटाने की बजाय देव और उसके परिवार ने अमन से पहले गाली-गलौज की और फिर विवाद बढ़ने पर धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

धारदार हथियार से किये वार

पीड़ित अमन के अनुसार, जब हमलावरों ने उसकी गर्दन पर वार किया तो उसने हाथ से बचाने की कोशिश की। इसी दौरान उसके हाथ पर दो वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अमन किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग निकला और सीधे कंकरखेड़ा थाने पहुंचा। वहां से पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

घायल अवस्था में थाने पहुंचे अमन की हालत देख पुलिस भी हरकत में आई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

कानून व्यवस्था पर भी उठे सवाल

यह घटना न केवल व्यक्तिगत विवाद का मामला है, बल्कि यह कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है कि महज पैसे मांगने पर किसी की जान लेने की कोशिश की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित का इलाज जारी

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी लेन-देन को लेकर विवाद होने की स्थिति में सीधे थाने में शिकायत करें, खुद से विवाद करने की कोशिश न करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल अमन का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version