जनपद की शहर कोतवाली इलाके में गल्ला मंडी के पीछे हरिपुरवा में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हरदोई में युवक का शव मिलने से दहशत
Hardoi: जनपद की शहर कोतवाली इलाके में गल्ला मंडी के पीछे हरिपुरवा में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है,
अज्ञात युवक के शव पड़े होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो पहुंची शहर कोतवाली की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लिया, हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार युवक के सिर और चेहरे पर ईंट से हमला करने के निशान थे, जिसको देखकर आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारे ने युवक की पहचान मिटाने के इरादे से उसके चेहरे और सिर पर ईंट से हमला किया होगा, हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
शव के पास ही खून से सनी एक ईंट मिली है। पुलिस का अनुमान है कि इसी ईंट से युवक का चेहरा कूचकर हत्या की गई होगी। मृतक के पास से शराब की तेज गंध भी आ रही थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि घटना से पहले शराब का सेवन किया गया होगा।
Hardoi Encounter: हरदोई में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर किया फायर
समाजसेवी रीता सिंह ने बताया कि जिस तरह से युवक का चेहरा कुचला हुआ है उससे कहीं ना कहीं पहचान मिटाने का प्रयास किया गया होगा। स्थानीय लोगों की माने तो हत्यारे ने युवक की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर हमला किया होगा।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही युवक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
योगी आदित्यनाथ आखिर क्यों हुए हरदोई डीएम और एसपी के मुरीद, पढ़ें ये खास खबर
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।