Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गोरखपुर में धोखाधड़ी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, नकली आधार कार्ड बरामद

गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड भी बरामद किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in UP: गोरखपुर में धोखाधड़ी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, नकली आधार कार्ड बरामद

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना के  आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड भी बरामद किया है।

आरोपी की पहचान दिलीप पुत्र जसई, निवासी हरदिया पिछौरा, थाना गीडा, गोरखपुर के रूप में हुई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ

पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर यह कार्रवाई धोखाधड़ी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रामगढ़ताल के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आनंद उपाध्याय, कांस्टेबल आशुतोष यादव और दीपक कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मामले का विवरण थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमा संख्या 0560/2025 के तहत सामने आया, जिसमें अभियुक्त पर धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, और 340(2) बीएनएस के तहत आरोप लगाए गए हैं।

ऐसे की धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दिलीप पर आरोप है कि उसने वादिनी को सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का झांसा देकर अपनी पहचान छिपाई और 22 लाख रुपये हड़प लिए।

इसके अलावा, उसने वादिनी के ही मोहल्ले की दो अन्य महिलाओं से 2.5 लाख रुपये लेकर गबन किया, लेकिन वादे के अनुसार जमीन नहीं दिलाई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गोरखपुर में फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 336(3), 338, और 340(2) बीएनएस को जोड़ा गया।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपनी पहचान बदलकर यह धोखाधड़ी की और लोगों का विश्वास जीतकर ठगी की। इस मामले में पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर  ने इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का हिस्सा बताया और कहा कि जनपद में धोखाधड़ी और अपराधों पर नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।

गोरखपुर में सनसनीखेज घटना: कर्ज से परेशान शख्स ने रची खुद को गोली मारने की साजिश, पुलिस ने किया भंडाफोड़

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी ठगी के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

 

Exit mobile version