Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम की फोटो पर विवाद, सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामा, थाने पहुंचा मामला

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम की तस्वीर पर मचा बवाल अब बढ़ता ही जा रहा हैं, सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट के बाद मामले ने टूल पकड़ लिया हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
हिमाचल राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम की फोटो पर विवाद, सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामा, थाने पहुंचा मामला

Maharajganj: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान ली गई एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव ने अपने फोटो के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने इस मामले में श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 12 जुलाई 2025 का है, जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महराजगंज दौरे पर आए थे। इस दौरान कतरारी चौराहे पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता, ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल, समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। अशोक यादव भी बतौर भाजपा कार्यकर्ता इस समारोह में उपस्थित थे। इस आयोजन की कई तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर साझा की गईं।

महराजगंज का ये गांव एक हफ्ते से अंधेरे में, बना जी का जंजाल; जानिए पूरा मामला

अशोक यादव का आरोप है कि उन्हीं में से एक तस्वीर को जानबूझकर digitally edit कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि यह पोस्ट पंकज जायसवाल  पुत्र मेवालाल जायसवाल, निवासी बड़हरा बरइपार , की फेसबुक आईडी से की गई थी, जिसमें उनके चेहरे पर डिजिटल कालिख पोती गई थी। इस हरकत को उन्होंने राजनीतिक साजिश बताते हुए अपनी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य करार दिया।

अशोक यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया, “जिस व्यक्ति ने मेरे फोटो के साथ छेड़छाड़ की है, उसके खिलाफ श्यामदेऊवा थाने में भी तहरीर दी गई थी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।”

ATS ने की बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में छांगुर का अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट उजागर, विदेशी फंडिंग से चला रहा था नेटवर्क

थाना पुलिस ने मामले की तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version