Site icon Hindi Dynamite News

प्रतापगढ़ के युवाओं को बर्बाद करने की साजिश, 6 किलो ड्रग्स पर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र से 6 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
प्रतापगढ़ के युवाओं को बर्बाद करने की साजिश, 6 किलो ड्रग्स पर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Pratapgarh: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने छेड़ा अभियान

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत राज के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने का कार्य सौंपा गया था।

दोनों आरोपियों का इतिहास

अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नया माल गोदाम के पास अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया और संदिग्ध दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 6 किलो 590 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य कुमार मौर्य उम्र लगभग 21 वर्ष और बृजेश शर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों युवक लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय थे और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई का काम करते थे।

पुलिस ने साफ कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अपराध और नशे के कारोबार पर रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे तत्वों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भूकर ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगेगा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों युवक इस अवैध कारोबार में कब से जुड़े हुए हैं और इनके संपर्क में अन्य कौन-कौन लोग हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस अब इनके नेटवर्क की कड़ी को तोड़ने के लिए अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है।

Exit mobile version