Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस का रायबरेली में प्रदर्शन

वाराणसी में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ। यह कार्यक्रम वाराणसी की घटना के विरोध में किया जा रहा है। 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी में प्रदर्शन हुआ था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
वाराणसी में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस का रायबरेली में प्रदर्शन

Raebareli: रायबरेली जिला कांग्रेस कमेटी ने रायबरेली में सोमवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर दर्ज कराए गए कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में किया।

यह प्रदर्शन रायबरेली की पांच तहसीलों में हुआ। महराजगंज, सदर और डलमऊ तहसील में सुबह 11:30 बजे प्रदर्शन हुआ वही लालगंज और ऊंचाहार तहसील में दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्यक्रम वाराणसी की घटना के विरोध में किया जा रहा है। 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी में प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली ने कार्यकर्ताओं से अपनी तहसील के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। प्रत्येक ब्लॉक के कार्यकर्ता अपनी संबंधित तहसील के कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की

कार्यक्रम की जानकारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जब से केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है संविधान को कुचलना का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा जो अभी करना प्रदर्शन किया गया। उसमें प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमे दर्ज कराए गए यह पूरी तरह से अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि सरकार के दमनकारी नीति का ही नतीजा था कि जनता की आवाज उठाने वाले हमारे नेताओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए। जनता की आवाज उठाना हमें संविधान में अधिकार दिया है। संविधान को कुचलने का कार्य इस समय प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। भाजपा के दमनकारी नीति के खिलाफ आज देश-विदेश में कांग्रेस पार्टी सड़क पर है और इनका जवाब जनता चुनाव में जरूर देगी।

Exit mobile version