Site icon Hindi Dynamite News

चैनपुर-बरहरा संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर DRM कार्यालय पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जाने पूरा मामला

चैनपुर-बरहरा संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम कार्यालय पत्र दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
चैनपुर-बरहरा संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर DRM कार्यालय पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जाने पूरा मामला

महराजगंज: फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा भेजे गए पत्र पर सोमवार को लखनऊ स्थित मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग को दोहराया। यह पत्र भागीरथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित बरहरा गांव से चैनपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण से संबंधित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पत्र को महराजगंज जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) भुवनेश सिंह को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पीसीसी सदस्य शरदेंदु पांडे और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे भी शामिल रहे। विधायक के पत्र को डीआरएम कार्यालय तक पहुंचाकर ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग को प्रमुखता से उठाया गया।

पत्र सौंपने के बाद एडीआरएम ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कमर्शियल प्रबंधक को बुलाकर पत्र उन्हें सौंपा। साथ ही निर्देश दिया कि जिस रेलवे निर्माण कार्य की प्रक्रिया पहले से चल रही है, उसी के साथ इस संपर्क मार्ग के शेष हिस्से का भी निर्माण करा दिया जाए, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र सुविधा मिल सके।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने डीआरएम व एडीआरएम का त्वरित संज्ञान लेने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सजग है और जनहित में कार्य करती रहेगी।

Exit mobile version