Codeine Syrup Racket : कोडीन कफ सिरप मामले में जांच एजेंसियां अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

वाराणसी से सामने आए कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, कई अन्य राज्यों की जांच एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। हालिया जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार पड़ोसी देश बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 6:52 PM IST

Sonauli (Maharajganj): वाराणसी से सामने आए कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, कई अन्य राज्यों की जांच एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। हालिया जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार पड़ोसी देश बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं। लगातार सामने आ रहे नए कनेक्शन और कड़ी कार्रवाई के बीच यूपी के कई जिलों में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी तेज कर दी गई है। महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि नेपाल से इस अवैध कारोबार का कोई प्रत्यक्ष संबंध अभी सामने नहीं आया है, फिर भी प्रशासन चौकन्ना है।

बॉर्डर पर बढ़ा सुरक्षा का घेरा

भारत-नेपाल सीमा के प्रमुख सोनौली बॉर्डर पर पहले से चल रही जांच को और सख्त कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) की टीमें हर वाहन की बारीकी से चेकिंग कर रही हैं। विशेष रूप से दुपहिया वाहनों की डिक्की खोलकर तलाशी ली जा रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को बिना जांच के आगे नहीं जाने दिया जा रहा।

SSB के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई विशेष दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन विभाग अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रहा है। बॉर्डर पर आने-जाने वाली हर गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की तस्करी को रोका जा सके।

UP STF ने कोडीन कफ सिरप मामले में फरार बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से किया गिरफ्तार

प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क

मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। SDM नौतनवा, नवीन कुमार ने बताया कि फिलहाल कफ सिरप से जुड़ा कोई नया आदेश या गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही ऊपर से निर्देश मिलेंगे, ड्रग विभाग के साथ मिलकर गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, CO नौतनवा, अंकुर गौतम ने दूरभाष पर बताया कि तस्करी से जुड़े हर मामले पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पकड़ी जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोडीन सिरप मामले में बढ़ती चिंताएं

कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध उपयोग दवा तस्करी और नशे की बढ़ती समस्या का बड़ा कारण बनता जा रहा है। वाराणसी से शुरू हुआ यह मामला अचानक ही कई राज्यों और अब अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक पहुंच रहा है, जिससे जांच एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है।

Raebareli News: कोडीन सिरप मामले की जद में रायबरेली की दो फार्मा, UP SFT कर रही है जांच

प्रदेशभर में जारी विशेष अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स, गोदामों और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है। प्रशासन का प्रयास है कि इस नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए और सीमा क्षेत्रों का दुरुपयोग न होने पाए। कोडीन कफ सिरप मामले ने महराजगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कठोर बना दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी और प्रशासनिक सतर्कता से साफ है कि प्रदेश सरकार इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 December 2025, 6:52 PM IST