Site icon Hindi Dynamite News

सीएमओ ने घुघली CHC में मारा छापा, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य सेवाओं की जांच में सामने आईं कई अहम बातें

महराजगंज में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सीएमओ ने घुघली CHC में मारा छापा, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य सेवाओं की जांच में सामने आईं कई अहम बातें

महराजगंज: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने मंगलवार को अचानक घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर औचक निरीक्षण किया। सीएमओ की इस अप्रत्याशित कार्रवाई से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारी के आगमन की सूचना मिलते ही कर्मचारी और अधिकारी सतर्क हो गए।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम और पैथोलॉजी लैब का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें अस्पताल में क्या सुविधाएं मिल रही हैं और किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जांच के दौरान पता चला कि CHC में तैनात दो चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इनमें से एक महिला चिकित्सक कोर्ट केस के सिलसिले में छुट्टी पर थीं, जबकि दूसरे डॉक्टर ने बीमारी के कारण अवकाश लिया था। हालांकि बाकी स्टाफ और चिकित्सक समय पर उपस्थित पाए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को सीएमओ द्वारा साझा किए गए निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1:30 बजे तक की स्थिति में, ओपीडी में कुल 116 मरीजों को देखा गया।

11 मरीजों की लैब जांच की गई।

8 मरीजों का एक्स-रे किया गया।

1 महिला का प्रसव कराया गया।

इमरजेंसी विभाग में 6 मरीजों को इलाज प्रदान किया गया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सुविधा और स्टाफ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। सीएमओ ने स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि यह औचक निरीक्षण जनहित में किया गया है ताकि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Exit mobile version