Site icon Hindi Dynamite News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम के घर पर सीएम योगी का दौरा, सुरक्षा इंतजाम कड़े

आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव कानपुर पहुंचा। जहां शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी भी जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम के घर पर सीएम योगी का दौरा, सुरक्षा इंतजाम कड़े

कानपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हुए हमले में शहीद हुए कानपुर के युवक शुभम के घर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कुछ ही देर में होने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीएम योगी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एनएसजी कमांडो ने शुभम के घर को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। वहीं पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात हैं।

एनएसजी कमांडो की सुरक्षा व्यवस्था

शहीद शुभम के घर पर मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने पूरे आवास को अपने घेरे में ले लिया है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी एहतियात बरते गए हैं। एनएसजी के अधिकारियों ने सीएम योगी के दौरे से पहले सभी आवश्यक सुरक्षा चक्रों का परीक्षण किया ताकि किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

सीएम योगी का दौरा और सुरक्षा इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा कानपुर के लिए खास है, क्योंकि शहीद शुभम का परिवार उनके गृह नगर का निवासी है और पूरे इलाके में गहरा शोक है। योगी आदित्यनाथ शहीद के परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रदेश पुलिस और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के जवानों को भी तैनात किया गया है।

हाथीपुर की सुरक्षा स्थिति

जहां शहीद शुभम का घर स्थित है, वह क्षेत्र अब पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है। पूरे हाथीपुर क्षेत्र में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नाकेबंदी भी की गई है और वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

पुलिस अधिकारियों का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने पूरी तैयारी की है ताकि मुख्यमंत्री का दौरा बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके। सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया है, और किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने पाएगी।”

शहीद शुभम को श्रद्धांजलि

पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए शुभम के परिवार और गांव वालों के लिए यह वक्त बेहद कठिन है। मुख्यमंत्री का यह दौरा शहीद के परिवार को सांत्वना देने और उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके अलावा, सीएम योगी शहीद शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देंगे।

Exit mobile version