चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश और प्रदेश में जो हो रहा है। वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक खास विचारधारा के लोग खुलेआम तलवारें बांट रहे हैं। एक संप्रदाय के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं।

चंद्रशेखर आजाद रावण (Img: Google)
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासी माहौल गरमा गया है। गाजियाबाद में तलवारों के खुले प्रदर्शन और हथियारों के वितरण का वीडियो सामने आने के बाद नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश और प्रदेश में जो हो रहा है। वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक खास विचारधारा के लोग खुलेआम तलवारें बांट रहे हैं। एक संप्रदाय के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं। समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। सरकार चुप्पी साधे बैठी है।
नगीना सांसद ने कहा कि सरकार ने आंखें बंद कर ली हैं। मुंह सिल लिया है और कानों पर पट्टी बांध ली है। उसे न तो अन्याय दिखाई दे रहा है और न ही ऐसी गतिविधियां, जो समाज में डर और तनाव पैदा कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग खुलेआम नफरत और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। सरकार को अपराधी या आतंक फैलाने वाले तत्व नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
चंद्रशेखर आजाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई। इससे किसी भी जिले या राज्य में बड़ी और गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की निष्क्रियता ऐसे लोगों का हौसला बढ़ा रही है। यह समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने का काम कर रहे हैं।
गाजियाबाद अमरपाल हत्याकांड: शव की हालत देख लोग बोले- भगवान ऐसी सजा किसी को ना दे
दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है। बीते सोमवार को हिंदू रक्षा दल से जुड़े कुछ लोगों ने इलाके में तलवारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था। इस दौरान धारदार हथियारों की स्टॉल लगाई गई और आम लोगों को हथियार वितरित किए गए। कथित तौर पर लोगों से कहा गया कि वे इन्हें सुरक्षा के लिए अपने घर में रखें। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।