Chandauli: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लतीफशाह कुंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुगलसराय थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव से जियारत पर आए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने परिवार और करीब एक दर्जन रिश्तेदारों के साथ घूमने आया था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मौके पर चीख-पुकार गूंजने लगी।
गहरे पानी में डूबा युवक, मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपने साथियों के साथ कुंड में नहाने के लिए उतरा था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जैसे ही वह गहरे पानी की ओर बढ़ा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। उसके डूबते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए पुकार लगाई। देखते ही देखते सैलानियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। शव बाहर आते ही परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जियारत बना एक दर्दनाक याद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान जल्द ही कर ली गई और पुलिस ने परिजनों को पूरी जानकारी दी। चकिया कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी।
लतीफशाह कुंड क्षेत्र में पानी काफी गहरा है और यहां हर साल गर्मियों में व छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सीमित रहती है और न तो कोई लाइफ गार्ड तैनात होता है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
परिवार और रिश्तेदारों के लिए यह जियारत एक दर्दनाक याद बनकर रह गई।