Chandauli: बीएलए सम्मान समारोह में भाजपा पर बरसे सपा सांसद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर किया ये खुलासा

यूपी के चंदौली में सोमवार को बीएलए सम्मान समारोह में सपा सांसदों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया। इस दौरान बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सपा सांसदों ने सम्मानित भी किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 January 2026, 2:04 PM IST

Chandauli: जनपद के चकिया में सोमवार को आयोजित बीएलए सम्मान समारोह में सपा सांसदों ने बीजेपी पर जमकर धावा बोला। चंदौली से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम समाजवादी थे। वनवास के समय श्री राम ने आदिवासी दलित वर्ग से सहायता ली।

उन्होंने कहा कि श्री राम ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया, इसलिए उन्हें समाजवादी कहा जा सकता है। सांसद ने यह भी कहा कि श्री राम का जीवन समानता, सहयोग और सामाजिक न्याय का संदेश देता है, जो समाजवादी विचारधारा से मेल खाता है।

बीजेपी पर लगाए ये आरोप

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा की तुलना रावण से की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रावण अपने समय का आततायी था। वैसे ही अत्याचार आज भाजपा कर रही है।  डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसी तरह के बयान के कारण केशव मौर्य अपना चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार भी उनको फिर सिराथू से चुनाव लड़ना है।

उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य खुद सिराथू से हमारी पार्टी से लड़ने के लिए संपर्क में है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्णय लेंगे कि केशव मौर्य को सपा में लेना है या नहीं लेना है।

चंदौली: कोडीन कफ सीरप के अवैध कारोबार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो फर्जी फर्मों की जांच शुरू

कुछ भी कर सकती है बीजेपी

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा भारतीय जनता पार्टी कुछ भी बोल सकती है, कुछ भी कर सकती है। दोनों सांसदों ने एसआईआर प्रक्रिया के दूसरे चरण में भाजपा पर धोखाधड़ी कर वोट बढ़ाने का आरोप लगाया।  सांसदों ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सतर्क रहें और हर बूथ पर कडी नजर रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गड़बड़ी कर सकते हैं।

यूपी में मकर संक्रांति की बदली छुट्टी, अब 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश; जानें किस पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि एसआईआर के पहले चरण में समाजवादी कार्यकर्ताओं की जीत हुई है। इस दौरान बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सपा सांसदों ने सम्मानित भी किया।

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 12 January 2026, 2:04 PM IST