Site icon Hindi Dynamite News

बिहार चुनाव से पहले चेकिंग में बड़ा खुलासा, 16 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया युवक; पढ़ें पूरा मामला

बिहार चुनाव से पहले आरपीएफ और जीआरपी को मिली बड़ी सफलता। चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक युवक से 16 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। युवक वाराणसी से आरा जा रहा था, लेकिन कैश के कोई दस्तावेज नहीं मिले- आयकर विभाग को सौंपी गई जांच।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बिहार चुनाव से पहले चेकिंग में बड़ा खुलासा, 16 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया युवक; पढ़ें पूरा मामला

Chandauli: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीयू जंक्शन पर एक युवक को 16 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है। यह युवक वाराणसी से कैश लेकर बिहार के आरा जा रहा था। चेकिंग के दौरान जब उससे नकदी के बारे में पूछा गया, तो वह कोई दस्तावेज़ या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल आरपीएफ ने बरामद कैश को जब्त कर लिया है और मामले की सूचना वाराणसी के आयकर विभाग को दी गई है।

फुट ओवरब्रिज पर की जा रही थी चेकिंग

सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनावों को देखते हुए रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर रात डीडीयू जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया जो भारी भरकम बैग लेकर प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था। तलाशी लेने पर बैग में 16 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

Chandauli News: छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़, DRM उदय सिंह मीणा खुद संभाल रहे हैं मोर्चा

नकदी को लेकर युवक नहीं दे सका जवाब

जब आरपीएफ जवानों ने युवक से नकदी के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया। उसने बताया कि वह यह पैसा वाराणसी से लेकर आरा (बिहार) जा रहा है, लेकिन पैसे के स्रोत या किसी प्रमाण पत्र के बारे में कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। आरपीएफ ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

चुनाव के मद्देनजर बढ़ाई गई निगरानी

बिहार चुनाव को देखते हुए इन दिनों उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि नकद धनराशि, शराब या अवैध सामग्री की आवाजाही को रोका जा सके। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें लगातार चौकसी में जुटी हुई हैं।

आयकर विभाग को दी गई सूचना

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बरामद की गई नकदी के संबंध में युवक से कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं। इसलिए पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है ताकि पैसों के स्रोत की जांच की जा सके। फिलहाल आरपीएफ ने नकदी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आयकर अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

युवक की पहचान और पूछताछ जारी

पकड़े गए युवक की पहचान की जा रही है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि युवक से यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह किसी राजनीतिक दल या कारोबारी के लिए यह रकम लेकर जा रहा था। जांच टीम यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह पैसा चुनाव में अवैध रूप से इस्तेमाल के लिए भेजा जा रहा था या किसी कारोबारी लेनदेन का हिस्सा था।

इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने दी जानकारी

इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप रावत (आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन) ने बताया, “बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में मिला, जिसके पास से लगभग 16 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। वह इस रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।”

Chandauli Bribery Case: चंदौली में घूसखोर बाबू गिरफ्तार, एनओसी के बदले मांग रहा था रिश्वत

चुनाव से पहले बढ़ा सतर्कता अभियान

बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। नकद और संदिग्ध वस्तुओं की जांच में तेजी लाई जा रही है। इससे पहले भी चुनावी सीजन में बड़ी मात्रा में कैश और शराब जब्त किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Exit mobile version