Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: मुगलसराय में रेलवे स्टेशन से लेकर होटलों तक पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो संदिग्ध गिरफ्तार

मुगलसराय में पुलिस टीम ने स्टेशन से होटल तक सघन जांच करते हुए दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: मुगलसराय में रेलवे स्टेशन से लेकर होटलों तक पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो संदिग्ध गिरफ्तार

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अपराधों पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बीती रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (पूर्व में मुगलसराय) में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, धर्मशाला और गेस्ट हाउसों की गहन तलाशी ली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाया गया। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर ने की, जबकि क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में मुगलसराय और अलीनगर थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम, अवैध कारोबार पर लगाम और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करना था।

पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास और अंदर यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म तथा एंट्री गेट्स पर विशेष निगरानी की। इसके साथ ही, नगर क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशालाएं, और गेस्ट हाउसों में ठहरे लोगों के रिकॉर्ड की जांच की गई। पुलिस ने साफ किया कि बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए, और ठहरने वालों का पूरा विवरण- नाम, पता, मोबाइल नंबर सुनिश्चित रूप से रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

स्टेशन से होटल तक सघन जांच करती पुलिस

होटल-गेस्ट हाउसों में मांगा ठहरने वालों का रिकॉर्ड

क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है। बिना सत्यापन के कोई भी व्यक्ति होटल स्टाफ के रूप में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसी तरह, मकान मालिकों से भी अपील की गई कि किसी को किराए पर मकान देने से पहले किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं।

इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनके पास से 8 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से शहर के होटलों, गेस्ट हाउसों और रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर पुलिस टीमों को दस्तावेज अधूरे मिले, जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई।

Exit mobile version