Chandauli News: इलाज के अभाव में घायल मजदूर की मौत, परिजनों का सिस्टम की बेरुखी पर फूटा गुस्सा

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लूट और मारपीट में घायल मजदूर की इलाज के अभाव में मौत होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 30 June 2025, 11:02 AM IST

Chandauli: जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत भोगवारे स्थित काशीराम आवास में सोमवार को भारी हंगामा हो गया जब इलाज के अभाव में घायल युवक भगत की मौत हो गई। मृतक के परिजन शव को लेकर जब कोतवाली की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने बीच रास्ते में शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय भगत के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पूर्व भगत पर तीन लोगों ने उस वक्त हमला किया था, जब वह मजदूरी कर घर लौट रहा था। हमलावरों ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, बल्कि उसकी जेब से 1500 रुपय लूटकर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल भगत को परिजनों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, लेकिन पैसे के अभाव में मात्र दो दिन बाद ही उसे घर वापस लाना पड़ा।

शव कब्जे में लेने पहुंची पुलिस से भिड़े परिजन

इलाज के बिना भगत की हालत लगातार बिगड़ती रही और सोमवार को उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर फैली, परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ मुगलसराय कोतवाली की ओर कूच कर दिया। उनका आरोप था कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती और आर्थिक मदद मिलती, तो भगत की जान बचाई जा सकती थी।

पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप

स्थिति बिगड़ती देख पीडीडीयू नगर के एसडीएम, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजन न्याय और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 30 June 2025, 11:02 AM IST