ऑपरेशन आहट में RPF का एक्शन, चंदौली में 6 बाल मजदूर रेस्क्यू; जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर?

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर RPF ने ऑपरेशन आहट के तहत 6 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। गुजरात ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क सौंपा गया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 10:40 AM IST

Chandauli: चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आहट के तहत की गई इस कार्रवाई में 6 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी के जाल से मुक्त कराया गया, जबकि एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर की गई, जहां आरोपी बच्चों को गुजरात ले जाने की तैयारी में था।

4 नाबालिग बच्चियां और 2 नाबालिग बच्चे किए गए रेस्क्यू

RPF डीडीयू की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान एक व्यक्ति के साथ मौजूद नाबालिग बच्चों से पूछताछ की गई, जिसमें कई संदेहजनक बातें सामने आईं। जांच के बाद टीम ने 4 नाबालिग बच्चियों और 2 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। सभी बच्चों की उम्र कम होने के कारण तत्काल बाल संरक्षण प्रक्रिया शुरू की गई।

गुजरात ले जाकर कराना था बाल मजदूरी

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी इन नाबालिगों को गुजरात ले जाकर बाल मजदूरी कराने की फिराक में था। आरोपी बच्चों को ट्रेन से गुजरात भेजने के लिए DDU जंक्शन पर उतरा था। आरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ा अपराध समय रहते रोक लिया गया।

झारखंड के लातेहार जिले के निवासी हैं बच्चे और आरोपी

गिरफ्तार तस्कर की पहचान कृष्णा कुमार चौधरी के रूप में हुई है। आरोपी और सभी रेस्क्यू किए गए नाबालिग झारखंड के लातेहार जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

Chandauli News: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाई तबाही, चाय की दुकान में घुसकर दो लोगों की ली जान; मचा हड़कंप

बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा गया

RPF ने सभी नाबालिग बच्चों को तत्काल चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर दिया है, जहां उनकी काउंसलिंग, मेडिकल जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। बाल कल्याण समिति को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

आरोपी को मुगलसराय कोतवाली भेजा गया

गिरफ्तार आरोपी कृष्णा कुमार चौधरी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली मुगलसराय भेज दिया गया है। उसके खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम और मानव तस्करी से जुड़े गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी है।

Chandauli News: रेलवे शिफ्टिंग के दौरान हादसा, आरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

बाल तस्करी के खिलाफ सख्त रुख

RPF अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बाल तस्करी और बाल मजदूरी के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 14 January 2026, 10:40 AM IST