

अलीगढ़ के प्रसिद्ध तस्वीर महल चौराहे पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में हिंदू और मुस्लिम समाजसेवियों ने एक साथ एकत्रित होकर मिठाइयां बांटी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
अलीगढ़: पाकिस्तान पर भारतीय सेना के सफल जवाबी हमले "ऑपरेशन सिंदूर" की गूंज अलीगढ़ में भी सुनाई दी। सेना की इस कामयाबी को लेकर शहर में जश्न का माहौल बन गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तस्वीर महल चौराहे पर हिंदू और मुस्लिम समाजसेवी एकत्रित हुए और देश की इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मिलजुलकर मनाया। देशभक्ति के गीतों के साथ भारत माता की जय और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
तस्वीर महल चौराहे पर जश्न का नजारा
अलीगढ़ के प्रसिद्ध तस्वीर महल चौराहे पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में हिंदू और मुस्लिम समाजसेवियों ने एक साथ एकत्रित होकर मिठाइयां बांटी। समाजसेवियों ने कहा कि यह भारतीय सेना की वीरता और सशक्त नेतृत्व का परिणाम है। इस मौके पर दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की।
घटनास्थल पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए। चौराहा भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। खास बात यह रही कि इस जश्न में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। बुजुर्ग, महिलाएं, और बच्चे सभी ने सेना की इस सफलता पर खुशी जाहिर की।
मिठाई बांटकर मनाई खुशी
समाजसेवियों ने एकता का संदेश देते हुए लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया। जगह-जगह लड्डू और पेड़े बांटे गए। इस अवसर पर कई समाजसेवियों ने कहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की ताकत और एकता का प्रतीक है।
हिंदू-मुस्लिम एकता का अनोखा उदाहरण
तस्वीर महल चौराहे पर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता ने लोगों का दिल जीत लिया। जश्न में शामिल मुस्लिम समाजसेवियों ने भी मिठाई बांटी और भारत माता की जय के नारे लगाए। एक मुस्लिम समाजसेवी ने कहा, "हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। भारतीय सेना ने जो काम किया है, उस पर हमें गर्व है। हम सभी एक हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़े हैं।"
हिंदू समाजसेवियों ने भी इस एकता की तारीफ करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए हमें एकजुट रहना चाहिए। इस तरह के मौकों पर हमारा मिल-जुलकर जश्न मनाना दिखाता है कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एक साथ खड़े हैं।
आतिशबाजी से गूंजा तस्वीर महल चौराहा
जश्न का माहौल तब और रंगीन हो गया, जब समाजसेवियों ने आतिशबाजी शुरू की। आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर इस जश्न में हिस्सा लिया। छोटे बच्चे पटाखे छोड़ते नजर आए और महिलाओं ने भी भारत माता की जय के नारे लगाए।
सेना और प्रधानमंत्री को दी बधाई
जश्न के दौरान समाजसेवियों ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सशक्त जवाब से देश का मनोबल बढ़ता है। लोगों ने कहा कि सेना ने देश की सुरक्षा का जो वचन लिया है, उसे वह पूरी निष्ठा और वीरता से निभा रही है।
देशभक्ति का उमड़ा जज्बा
इस पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का जज्बा लोगों में साफ झलक रहा था। तस्वीर महल चौराहे पर "वंदे मातरम्", "भारत माता की जय", और "जय हिंद" के नारों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। हिंदू और मुस्लिम समाजसेवियों ने एक साथ खड़े होकर यह संदेश दिया कि भारत की एकता और अखंडता को कोई नहीं तोड़ सकता।