रायबरेली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने वालो पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्रवाही की बात कहती है वहीं रायबरेली में भाजपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला थाना भदोखर क्षेत्र के सुलखियापुर का है। डॉ कमलेश चन्द्र चौधरी पुत्र हनुमान प्रसाद चौधरी निवासी किला बाजार थाना कोतवाली नगर जिला रायबरेली जोकि वर्तमान में रॉयल अपार्टमेन्ट स्थित एलआईसी के सामने, प्रकाश नगर, कैनाल रोड, जिला रायबरेली में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका एक किता भूमि गाटा सं0-582 रकबा 25 बिस्वा स्थित ग्राम सुलखियापुर सदर जिला रायबरेली में बैनामा 2015 में दर्ज है। बैनामा के बाद से ही उक्त भूमि पर उसका कब्जा व दखल है और बाउण्ड्रीवाल बनाये हुए है। विपक्षीगण अनीता श्रीवास्तव पत्नी कुलदीप श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव का पुत्र निवासीगण सी-99, इन्दिरा नगर, थाना कोतवाली नगर और अजय यादव, विजय यादव पुत्रगण छोटेलाल निवासीगण ग्राम कलशहा, थाना भदोखर पर तह सदर जिला रायबरेली लगातार प्रार्थी की भूमि खरीदने के लिए प्रार्थी पर दबाव बना रहे हैं।
जमीन पर बनी बाउण्ड्री गिराकर कब्जा
शिकायत कर्ता ने कहा कि कई बार विपक्षीगण से कहा कि मुझे भूमि नही बेचनी है, लेकिन विपक्षीगण उक्त भूमि खरीदने के लिए प्रार्थी को लगातार हैरान परेशान कर रहे हैं एवं धमकी दे रहे हैं कि यदि तुम उक्त जमीन हमे नही बेंचोगे तो हम तुम्हारी जमीन पर बनी बाउण्ड्री गिराकर कब्जा कर लेंगे। इसी क्रम में 20 जुलाई 2025 को दिन दिहाड़े 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर लेकर विपक्षीगण उक्त भूमि पर आये। गांव के लोगो ने इसकी जानकारी उन्हें दी। इसके बाद फोन पर विपक्षीगण ने उसे धमकी दिया कि यह जमीन हमे बेच दो नही तो आज हम जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा कर लेंगे, प्रार्थी ने जमीन बेंचने से मना किया तो सभी विपक्षीगण प्राथी को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। तब उनके द्वारा 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी गई ।
तुम्हे जान से ही न मारना पड़े
मौके पर पुलिस आयी और विपक्षीगण को जमीन पर कब्जा करने से मना किया तो विपक्षीगण उस समय तो मान गये किन्तु पुलिस के जाते ही उन्होंने बाउण्ड्रीवाल से ट्रैक्टर से गिराकर कब्जा करने का प्रयास किया। लेकिन गांव के अन्य लोंगो के कड़े विरोध करने पर विपक्षीगण कब्जा करने में असफल हो गये। विपक्षीगण जाते समय उसे धमकी दी कि जमीन तो हम लेकर ही रहेंगे। चाहे इसके लिए हमें तुम्हे जान से ही न मारना पड़े। पीड़ित की शिकायत पर थाना भदोखर में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।