औरैया के अयाना थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने गांव के कुछ लोगों पर गोशाला में घुसकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने और पहले भी अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संतराम शर्मा
Auraiya: औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव की गोशाला भी दबंगों के डर से सुरक्षित नहीं रह गई। खुलेआम लाठी-डंडों के साथ घुसकर ग्राम प्रधान से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। इस घटना ने न सिर्फ ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।
यह पूरा मामला अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिखरना का है। गांव के प्रधान संतराम शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग लगातार उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं और विरोध करने पर धमकी दे रहे हैं।
Auraiya Crime: औरैया शहर में दिनदहाड़े हत्या, इलाके में दहशत; जानिये पूरा मामला
प्रधान संतराम शर्मा के मुताबिक, सोमवार शाम करीब चार बजे वह गांव की गोशाला में मौजूद थे। उसी दौरान गांव के लगभग 15 लोग लाठी-डंडे लेकर गोशाला में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने प्रधान को घेर लिया और सीधे तौर पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। प्रधान ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी आरोपी उनसे कई बार पांच-पांच हजार रुपये जबरन वसूल चुके हैं।
प्रधान ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी आए दिन रंगदारी को लेकर गाली-गलौज करते हैं और डराने-धमकाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दी जाती है। इस वजह से वह और उनका परिवार काफी समय से दहशत में है।
औरैया में दिल दहलाने वाली घटना: नहर किनारे मिला युवक का शव, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
अयाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रधान ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या हाल होगा। लोग जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।