Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी डकैत घायल; जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश

बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। 10 हजार का इनामी डकैत साजिद पुलिस की गोली लगने से घायल होकर लंगड़ा हुआ। मेरठ से वारदात के लिए आया था। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी डकैत घायल; जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार रात गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी डकैत साजिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम दिया है।

मेरठ से आया था वारदात को अंजाम देने

पुलिस के अनुसार, साजिद मेरठ जिले का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ गुलावठी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की बाइक से इलाके में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।

बुलंदशहर के कार्तिक मेला में हादसा: झूला टूटने से 7 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

एक बदमाश फरार

पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें साजिद के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल साजिद को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

डकैती की पुरानी वारदात का खुलासा

सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि साजिद 5 जुलाई को गुलावठी क्षेत्र में हुई एक बड़ी डकैती में भी शामिल था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नव-निर्मित कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की थी। पुलिस को तभी से उसकी तलाश थी।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, देशी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीओ मिश्रा ने बताया, “साजिद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।”

एक को तो देवी रूपी महिला ने बचा लिया, लेकिन दूसरे के साथ बहुत बुरा हुआ, पढ़ें बुलंदशहर का सनसनीखेज मामला

पुलिस की सख्त निगरानी और आगे की योजना

बुलंदशहर एसएसपी के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार हाइवे, सुनसान इलाकों और कॉलोनियों में गश्त बढ़ा रही है ताकि बदमाशों को मौके न मिल सके। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version