Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr News: पुलिस को मिली बड़ी जीत, दुष्यंत हत्याकांड का हुआ खुलासा; जानें चौंकाने वाली वजह

बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने चर्चित दुष्यंत हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुष्यंत के हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 7 अगस्त को चांदोक गांव के जंगल में शेखपुर रोरा निवासी दुष्यंत चौधरी का गोली लगा शव बरामद हुआ था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Bulandshahr News: पुलिस को मिली बड़ी जीत, दुष्यंत हत्याकांड का हुआ खुलासा; जानें चौंकाने वाली वजह

Bulandshahr: बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने चर्चित दुष्यंत हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुष्यंत के हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 7 अगस्त को चांदोक गांव के जंगल में शेखपुर रोरा निवासी दुष्यंत चौधरी का गोली लगा शव बरामद हुआ था।

जमीन हड़पने के लिए हत्या

पुलिस जांच में पता चला कि दुष्यंत की हत्या जमीन हड़पने के लिए की गई थी। मुख्य आरोपी दुष्यंत का ताऊ बलराज है। वह मृतक दुष्यंत की हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इस मकसद को पूरा करने के लिए बलराज ने दो शूटरों रंजीत और नितिन को एक लाख रुपए देकर हायर किया।

गोली मारकर की थी हत्या

शूटरों ने पहले दुष्यंत को शराब पिलाई। फिर उसे चांदोक के जंगल में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस को जांच के दौरान परिजनों पर शक हुआ। जब दुष्यंत के ताऊ बलराज से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या कराने की बात कबूल कर ली।

ये हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध तमंचे, तीन खोखा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये सभी हत्याकांड में इस्तेमाल हुए थे। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version