Site icon Hindi Dynamite News

बदायूं में गोकशी का कुख्यात आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस की घेराबंदी में दबोचा गया एजाज

बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में गोकशी के आरोपों में कई बार जेल जा चुका कुख्यात बदमाश एजाज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर कार्रवाई की, जिसमें एजाज के पैर में गोली लगी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
बदायूं में गोकशी का कुख्यात आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस की घेराबंदी में दबोचा गया एजाज

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ का मामला सामने आया है। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में गोकशी के आरोप में कई बार जेल जा चुका कुख्यात बदमाश एजाज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग आवारा गायों को काटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध एजाज को रुकने का इशारा किया, उसने खुद को घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एजाज के पैर में गोली लगीगोली लगते ही एजाज जमीन पर गिर गयापुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे काबू में कर लिया और प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बदायूं भेज दियाजहां उसका इलाज जारी है

कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान सहसवान कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर खैरू निवासी एजाज के रूप में हुई है। एजाज पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोकशी, अवैध हथियार रखने और जानलेवा हमला शामिल है। बताया जा रहा है कि एजाज लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था और उस पर निगरानी रखी जा रही थी।

चंदन राजभर हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया कुख्यात हत्यारा, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एजाज अपने कुछ साथियों के साथ जंगल क्षेत्र में घूमने वाली आवारा गायों को पकड़कर गोकशी करने की योजना बना रहा था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर थाना सहसवान की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और पूरी योजना को नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एजाज का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और साहस की सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एजाज और उसके साथियों की वजह से इलाके में काफी भय का माहौल था, लेकिन अब पुलिस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है।

Varanasi: बीएचयू में बवाल, जूनियर डॉक्टरों के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट, रेजीडेंट डाक्टरों ने दिया अल्टीमेटम

अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

बदायूं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुठभेड़ में घायल एजाज से पूछताछ कर उसके साथियों और गोकशी गिरोह के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध के खिलाफ एक कड़ा संदेश साबित हुई है।

Exit mobile version