Agra: आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें न केवल आगरा बल्कि देश के कई अन्य एयरपोर्ट को निशाना बनाए जाने की बात कही गई। मेल में यह भी उल्लेख किया गया कि एयरपोर्ट परिसर के चारों ओर बैकपैक में शक्तिशाली विस्फोटक छुपाए गए हैं और इमारत को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेल में लिखा गया कि यदि समय रहते भवन खाली नहीं किया गया, तो अंदर मौजूद लोगों की जान जा सकती है और वे गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
धमकी भरा मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और एयरपोर्ट को तत्काल खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिर भी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी है और यात्रियों की पूरी तरह से जांच की जा रही है।
एफआईआर दर्ज, साइबर सेल जांच में जुटी
मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम की तहरीर पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में ईमेल भेजने वालों का नाम भी शामिल है—‘रोडकिल’ और ‘क्यो’—जिन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ईमेल एड्रेस roadkillandkyokill@atomicmail.io से यह मेल भेजा गया था, जिसे अब साइबर सेल की टीम ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन संदिग्ध नामों और मेल आईडी की पड़ताल में जुट गई हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी कि यह गंभीर मामला है और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि जांच अभी जारी है और शुरुआती तौर पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन साइबर विशेषज्ञ मेल भेजने वालों का लोकेशन और पहचान खोजने में जुटे हैं। डीसीपी ने यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

