Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: खेत मे मिला 35 वर्षीय महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला का शव खेत में बरामद हुआ। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: खेत मे मिला 35 वर्षीय महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना ख़मरिया क्षेत्र के रसूलपुर मजरा चमारन पुरवा गांव के निकट एक 35 वर्षीय महिला का शव पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची ख़मरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सनकारा पत्नी और शनरोज लोनिया निवासी ग्राम लोकाही थाना ईसानगर दिनांक 9 जून 2025 को अपने घर में बिना बताए मायका ग्राम रसूलपुर मजरा चमारन पूरवा थाना खमरिया के लिए निकली थे। जिसके बाद परिजनों को सनकारा का शव मायका से 100 मीटर पहले पाया गया है, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

मौत का कारण आया सामने
सूत्र बताते हैं कि मृतिका नशे का भी सेवन करती थी। ग्रामीणों के मुताबिक महिला की मौत नशे के कारण हुई है। वहीं प्रथम दृष्टया के मुताबिक महिला की मौत खुले मे गर्मी लगने के कारण (ह्यूमनिटी अत्यधिक होने के कारण) हुई है। ।शव का पंचायतनामा खमरिया पुलिस द्वारा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहीं परिजनों के बीच मातम छाया हुआ है।

जिले में ऐसी ही एक घटना और घटी
जिले में इसके अलावा एक और घटना घटी है, जहाां गोला क्षेत्र के ग्राम हमीदाबाद में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। यह शव लाल पीर बाबा के स्थान के पास स्थित एक खेत में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपने कार्य में जुट गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों के बताया कि सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने एक शव को देखा और पुलिस को सूचित कर दिया। बता दें कि पुलिस टीम शव की पहचान कर रही है और साथ ही मृत्यु के कारण की भी जांच कर रही है।

Exit mobile version