Bijnor: हाल ही में गाजियाबाद से सामने आए एक वीडियो में घरेलू सहायिका द्वारा आटे में पेशाब मिलाने की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था। अब ठीक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के नगीना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक घरेलू सहायिका की शर्मनाक हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई।
कैमरे ने किया भेद का खुलासा
बिजनौर के एक व्यापारी परिवार ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा इसलिए लगवाया क्योंकि उन्हें काफी समय से संदेह था कि रसोई के बर्तनों और खाने-पीने की चीज़ों में कुछ गड़बड़ी हो रही है। जब फुटेज को चेक किया गया, तो पूरा परिवार हैरान रह गया।
वीडियो में साफ़ देखा गया कि महिला नौकरानी पहले एक गिलास में पेशाब करती है और फिर उस पेशाब को धुले हुए बर्तनों पर छिड़क देती है। यह हरकत वह इतनी सफाई से करती थी कि कोई तुरंत शक न करे।
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों का पुलिस थाने पर हंगामा
10 साल से कर रही थी काम, विश्वास तोड़ा
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला पिछले लगभग 10 वर्षों से उसी परिवार के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। इतने लंबे समय तक सेवा देने के बाद परिवार को उस पर पूरा विश्वास था, लेकिन इस घटना ने न केवल विश्वास को तोड़ा बल्कि परिवार की सेहत से भी खिलवाड़ किया।
गाजियाबाद के बाद बिजनौर में भी दोहराई गई घिनौनी हरकत, नौकरानी गिरफ्तार
➡️यूपी के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया
➡️घरेलू सहायिका को CCTV फुटेज में बर्तनों पर पेशाब छिड़कते हुए पकड़ा
➡️10 वर्षों से उसी व्यापारी परिवार के घर में कर रही थी काम
➡️परिवार को… pic.twitter.com/0tLakXshEi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 22, 2025
पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
वीडियो देखने के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और फुटेज सौंप दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला ने ऐसा घिनौना कृत्य क्यों किया। क्या इसके पीछे कोई निजी रंजिश है या फिर मानसिक स्थिति ठीक नहीं है ये सब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
बिजनौर में दबंग ने युवक पर चलाई गोली, फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, लोगों में आक्रोश
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग इस कृत्य की जमकर निंदा कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ विश्वासघात नहीं बल्कि जान-बूझकर परिवार की सेहत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।