Patna: रविवार सुबह नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहरचक गांव में सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी बृजनंदन यादव उर्फ बृजे यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में हुई है। यह वारदात सड़क किनारे उस समय घटी जब युवक कहीं जा रहा था। अचानक हुई गोलियों की आवाज से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
पुलिस प्रशासन में मचा हंगामा
वहीं हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सरमेरा थाना प्रभारी के साथ-साथ डीएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला
ग्रामीणों का मानना है कि यह हत्या बीते 12 जुलाई को हुई किशोरी यादव की हत्या से जुड़ी है। उस घटना में भी गोली मारकर हत्या की गई थी और आरोपों के अनुसार, शिशुपाल कुमार का नाम उस मामले में सामने आया था। अब आशंका जताई जा रही है कि उसी हत्या का बदला लेने के लिए शिशुपाल की जान ली गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, किशोरी यादव की हत्या के बाद से ही गांव में दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ था। इस ताजा घटना के बाद यह रंजिश और गहरा गई है। पुलिस पुरानी दुश्मनी और आपसी रंजिश को हत्या की मुख्य वजह मान रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि शिशुपाल को जानबूझकर निशाना बनाया गया। परिजनों से पूछताछ के दौरान कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन पर संदेह है। पुलिस जल्द ही इन संदिग्धों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।