Site icon Hindi Dynamite News

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, बिल्डर से मांगी थी 14 लाख की फिरौती

यूपी एसटीएफ का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अब एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसने बिल्डर से फिरौती मांगी और अपनी पत्नी का भी दुश्मन बन गया। अब विस्तार में पढ़िए पूरी खबर...
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, बिल्डर से मांगी थी 14 लाख की फिरौती

Lucknow News: यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार की शाम को एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार (12 जुलाई) की शाम को मुठभेड़ के दौरान मोहम्मद जैद खान उर्फ सुक्के नामक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जैद खान उर्फ सुक्के के ऊपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह आरोपी पहले कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो चुका था। आरोपी की उम्र करीब 35 वर्ष है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम मुखबिर सूचना के आधार पर खोज अभियान चला रही थी। जानकारी मिली कि हरदोई में तोमर कोल्ड स्टोरेज के पास आरोपी एक बिल्डर से मिलने आने वाला है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर घेराबंदी की और मुखबिर की ओर इशारा मिलने पर आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया।

जैद खान की वजह से हुए थे 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जैद खान एक खातरनाक अपराधी है। जिसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को कई आपराधिक मामलों में सजा हो चुकी है। वह कोर्ट से भी फरार हो चुका है, जिसमें दो पुलिसकर्मी फरीद अहमद और मुकीम को लापरवाही करने के आरोप में सस्पेंड भी किया गया था।

बदमाश का आपराधिक इतिहास

  1. वर्ष 2008: वाहन चोरी और पुलिस मुठभेड़ के मामलों में लखनऊ के ठाकुरगंज थाने से जेल गया था
  2. वर्ष 2010: हारदोई कोतवाली से वाहन चोरी में सजा
  3. वर्ष 2013: दुष्कर्म और POCSO एक्ट में दोषी ठहराया गया, जिसमें 20 वर्ष की सजा
  4. वर्ष 2020: पत्नी द्वारा दहेज-शोषण, धमकी और मारपीट की शिकायत
  5. वर्ष 2025: न्यायालय में पेशी के दौरान फरार

बिल्डर से मांग रहा था 14 लाख रुपये

पुलिस ने जैद खान के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह इनाम कोर्ट से फरार होने पर रखा गया था। आरोपी के द्वारा ठाकुरगंज निवासी एक बिल्डर से 14 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, एक बैग, एक मोबाइल और कुछ रुपये जब्त किए हैं। इनको भी कोर्ट के सामने पेश किया गया। इसको एसटीएफ की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं, जिसमें अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

Exit mobile version