Site icon Hindi Dynamite News

सहारनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले, 9 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

इसलिए कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं। आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
सहारनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले, 9 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

सहारनपुर: कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल के तहत 9 इंस्पेक्टरों और दरोगा के कार्यक्षेत्रों में नई तैनाती दी गई है। यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर बनाया गया है। कपिल देव अब तक थाना छपार में तैनात थे। उनको स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात नियुक्त किया गया है। चन्द्रसेन सैनी को थाना कोतवाली देहात से हटाकर अब प्रभारी निरीक्षक थाना छपार बनाया गया है।

इन थाना प्रभारियों के हुए ट्रांसफर

सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर अब प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी की जिम्मेदारी दी गई है। संजीव कुमार थाना रामपुर मनिहारान में तैनात थे। उनको स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक थाना जनकपुरी बनाया गया है। सतेंद्र नागर को थाना जनकपुरी से हटाकर अब प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारान की कमान सौंपी गई है।

इन दरोगा के भी ट्रांसफर

सचिन पूनिया को थानाध्यक्ष थाना नानौता से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष थाना नानौता नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार अब तक प्रभारी सर्विलांस सेल में कार्यरत थे। उनको अब थानाध्यक्ष थाना गंगधेड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसएसपी का आदेश

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी नई तैनाती स्थलों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। साथ में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन में बदलाव का उद्देश्य जनसामान्य को बेहतर और त्वरित न्याय के साथ सुरक्षा प्रदान करना है।

आगे भी कानून-व्यवस्था को बेहतर किया जाए

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक अपराध को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं। आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रयास है कि आगे भी कानून-व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई भी पुलिस वाला अवैध कार्य में शामिल मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version