Bhilwara: जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र के चोलियों का खेड़ा गांव में आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त किया गया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम देख आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। विभाग ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
खेतों में चल रहा था अवैध शराब कारोबार
जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने खेत में बने कुएं और नाड़ी के आसपास लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रखा था। भट्टी के पास शराब बनाने के लिए तैयार वॉश भी बड़ी मात्रा में मिला। वहीं अवैध रूप से तैयार की गई हथकड़ शराब को छोटी-छोटी कंटेनरों में छिपाकर रखा जा रहा था।
जब्ती और नष्ट की गई सामग्री
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने करीब 110 लीटर हथकड़ शराब जब्त की और 2400 लीटर कच्ची शराब (वॉश) को मौके पर ही नष्ट किया। विभाग ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली चार लोहे की डेक, 25 ड्रम और अन्य उपकरण भी जब्त किए। कुछ सामग्री वहीं तोड़कर नष्ट कर दी गई।
Video: भीलवाड़ा में सात दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं की निकाली हेकड़ी
अधिकारियों ने बनाई स्पेशल टीम
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और सीआई मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम के पहुंचते ही आरोपियों में भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की सराहना
स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार जारी था और इससे क्षेत्र में अपराध और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे थे। कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और विभाग की तत्परता की प्रशंसा की।
भीलवाड़ा में शराब माफिया के हौसले बुलंद; दो दिन पहले तोड़ी थीं भट्टियां, फिर पकड़ी गई जलती भट्टी
टीम में शामिल अधिकारी
इस टीम में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई, सीआई मुकेश वैष्णव, कांस्टेबल भवानी सिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रतन सिंह, भागुराम, दीपक, महिला कांस्टेबल पूजा और बरकत सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

