Site icon Hindi Dynamite News

Bhadohi News: गांव की बदहाल स्थिति के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, जिला प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बदहाल नाला और सड़क व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Bhadohi News: गांव की बदहाल स्थिति के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, जिला प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

भदोही: जिले के औराई विकास खंड अंतर्गत रयपुरी गांव की कन्नौजिया और बिंद बस्ती के ग्रामीणों ने रविवार को गांव में व्याप्त बदहाल नाला और सड़क व्यवस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे जिला मुख्यालय तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले गांव में नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसके बाद से न तो उसकी कोई सफाई कराई गई और न ही मरम्मत। नाले के दर्जनों चैंबर अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और जाम नाले का गंदा पानी बस्ती में फैल रहा है। बरसात का मौसम सिर पर है और हालात दिनोंदिन भयावह होते जा रहे हैं। बस्ती के दिव्यांग मुंशी कन्नौजिया ने बताया कि जर्जर सड़क और गंदगी के कारण वह कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं।

बजट में कमी

लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिलीप भीम कन्नौजिया ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन हर बार बजट की कमी का हवाला देकर मामले को टाल दिया गया। ग्रामीणों की मांगें लगातार अनसुनी की जा रही हैं।

गांव में गंदगी

इसी क्रम में राजू कन्नौजिया ने बताया कि पूरे गांव का गंदा पानी उनके मकान के बगल से होकर गुजरता है, जिससे उनके घर की नींव कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्षों से पुलिया के स्लैब सड़क किनारे पड़े हैं, लेकिन आज तक उन्हें लगाया तक नहीं गया।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रयपुरी गांव में तत्काल जांच कराई जाए और नाले की सफाई व मरम्मत के साथ-साथ इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में गांव बीमारियों और परेशानियों से बच सके।

आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन में अमर बहादुर, अन्तु कन्नौजिया, राजू, मुंशी, विमला देवी, मालती देवी, खुदरा देवी, मुन्नी देवी, सावित्री देवी, सोनू बिंद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Exit mobile version