Bareilly News: किसान यूनियन के विस्तार को मिला युवाओं का समर्थन, जानिए ऐसा क्या हुआ?

भारतीय किसान यूनियन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। संगठन के प्रदेश सचिव (उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड) दानिश बाबा के नेतृत्व में बहेड़ी क्षेत्र के लगभग 40 से 50 युवाओं को भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 5:16 PM IST

Bareilly: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। संगठन के प्रदेश सचिव (उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड) दानिश बाबा के नेतृत्व में बहेड़ी क्षेत्र के लगभग 40 से 50 युवाओं को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की सदस्यता दिलाई गई। इस सदस्यता अभियान को क्षेत्र में किसान आंदोलन और युवाओं की भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दानिश बाबा के नेतृत्व में चला सदस्यता अभियान

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव दानिश बाबा ने युवाओं को संगठन की विचारधारा, उद्देश्य और संघर्षों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान और युवा वर्ग किसी भी देश की असली रीढ़ होते हैं। यदि किसान मजबूत होगा तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और यदि युवा जागरूक होगा तो समाज सही दिशा में आगे बढ़ेगा। इसी सोच के साथ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।

CM Dhami ने शीतकालीन पर्यटन को लेकर की बड़ी घोषणा, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाना लक्ष्य

दानिश बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सरकार तक मजबूती से पहुंचाना, न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली, सिंचाई, खाद-बीज और फसल बीमा जैसी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगा और गांव-गांव तक यूनियन की पहुंच बनाई जाएगी।

युवाओं ने जताया संगठन पर भरोसा

कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की नीतियों और संघर्षों पर भरोसा जताया। युवाओं ने कहा कि वे किसानों के हक की लड़ाई में संगठन के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और जरूरत पड़ने पर हर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। युवाओं का मानना है कि यूनियन किसानों के साथ-साथ ग्रामीण युवाओं की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाती है।

फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ हांगकांग जाने की कोशिश, नेपाली महिला सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार

स्थानीय किसानों ने की पहल की सराहना

इस मौके पर मौजूद स्थानीय किसानों ने इस सदस्यता अभियान की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के किसानों के हित में एक अहम कदम बताया। किसानों का कहना है कि युवाओं के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और किसान आंदोलन को और मजबूती मिलेगी।

औरैया में बदमाशों का आतंक: सूबेदार मेजर की जेब काटकर बाइक सवार फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नाम

इस सदस्यता कार्यक्रम में दानिश बाबा (प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड तराई क्षेत्र) के साथ अरसलन, अमित, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद समीर, जाकिर अंसारी, फैज, एसके सुभान, जैनुल, फरमान, सानू, जीशान, आकिब, राजू, फरमान, जावेद, अरमान, कैफ दुर्रानी, अमन बाबा, सोहेल, साकिब, सुजान जाफरी, कैफ जाफरी, शान, आमिर बाबा और मोहम्मद आजम सहित बड़ी संख्या में युवा व किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया और किसान एकता को आगे बढ़ाने की अपील की गई।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 28 December 2025, 5:16 PM IST