Bareilly News: बरेली विधवा पेंशन घोटाले की जांच तेज, 25 मामलों में FIR दर्ज

बरेली जिले में विधवा पेंशन घोटाले की परतें लगातार उजागर हो रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 मामलों में FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं और व्यापक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 November 2025, 9:04 PM IST

Bareilly: बरेली जिले में विधवा पेंशन घोटाले की परतें लगातार उजागर हो रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 मामलों में FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं और व्यापक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अब उन सभी महिलाओं, बिचौलियों और सत्यापनकर्ताओं की भूमिका खंगाल रही है जिन्होंने पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

एसआईटी का गठन और नेतृत्व

विधवा पेंशन घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा कर रही हैं। टीम में सीओ आंवला नितिन कुमार और थानाध्यक्ष आंवला केवी सिंह भी शामिल हैं। यह टीम उन सभी 25 मामलों की जांच करेगी, जिन्हें डीएम ने गंभीर अनियमितताओं वाला बताया है। इनमें ऐसे प्रकरण शामिल हैं जहाँ सुहागिन महिलाएं वर्षों से विधवा पेंशन लेती रहीं।

Bareilly Violence: बरेली हिंसा की जांच को पहुंचेगी सपा की टीम, माता प्रसाद पांडे करेंगे नेतृत्व

पांच महीने चली एसडीएम जांच और महत्वपूर्ण तथ्य

डीएम के निर्देश पर एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने लगभग पांच महीने तक इस घोटाले की जांच की। जांच में कई महिलाओं द्वारा पति के जीवित होने के बावजूद फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर पेंशन लेने की बातें सामने आईं। इसके अलावा बिचौलियों की भूमिका भी उजागर हुई, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में शामिल थे। हालांकि, सत्यापनकर्ताओं के नाम स्पष्ट न होने के कारण एसडीएम ने बीडीओ और जिला प्रोबेशन अधिकारी से पत्राचार किया, लेकिन पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।

1.23 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा

इस घोटाले से पहले 4 नवंबर को पुलिस ने 56 सुहागिन महिलाओं और दो अपात्र वृद्धावस्था पेंशनधारकों से जुड़ा फर्जीवाड़ा उजागर किया था। इन खाताधारकों को विभाग द्वारा लगभग 1.23 करोड़ रुपये की पेंशन किस्तों के रूप में भेजे जाने की पुष्टि हुई थी। इस खुलासे के बाद प्रशासन ने पिछली लंबित जांचों में तेजी दिखाई।

पहले भी हो चुके बड़े खुलासे

साल 2023 में आंवला तहसील क्षेत्र में 34 विवाहित महिलाओं द्वारा विधवा पेंशन लेने का मामला सामने आया था। ताजा जांच में अब 61 सुहागिनों द्वारा कई वर्षों से लगातार पेंशन उठाने की बात सामने आई है।

Bareilly News: बरेली में हिंसा के बाद पुलिस सख्त, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

एसएसपी का बयान और आगे की कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि डीएम द्वारा मिले पत्र में 25 मामलों में अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एसपी दक्षिणी अंशिका की निगरानी में गठित एसआईटी को FIR दर्ज कर व्यापक जांच और विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली जिले में चल रहे इस बड़े फर्जीवाड़े की जांच अब तेज हो गई है और आने वाले दिनों में कई और नाम सामने आने की संभावना है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 22 November 2025, 9:04 PM IST