Barabanki Police: लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद, नागरिकों के चेहरे पर खुशी

बाराबंकी पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और थानों की संयुक्त टीमों ने तकनीकी उपायों से 160 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 3:17 PM IST

Barabanki: बाराबंकी पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और जनपद के विभिन्न थानों की संयुक्त टीमों ने तकनीकी उपायों का उपयोग करते हुए 160 मोबाइल फोन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है।

विशेष अभियान और तकनीकी जांच

गुम मोबाइलों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों और सर्विलांस सेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया गया। टीमों ने IMEI ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन आधारित जांच के जरिए मोबाइलों को चिन्हित किया। सभी मोबाइलों को सुरक्षित बरामद कर पुलिस लाइन स्थित सभागार में वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की और पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।

Barabanki Fire News: बाराबंकी में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 5 घरों की गृहस्थी हुई खाक

160 मोबाइल फोन, कीमत लगभग 30 लाख

बरामद मोबाइलों में विभिन्न ब्रांड और मॉडल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इस कार्यवाही से मोबाइल चोरी और गुम होने के मामलों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस की अपील और सुरक्षा सुझाव

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं या सीधे CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें। यह प्रक्रिया मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करने में मदद करती है और चोरी होने पर अपराधियों को पकड़ना आसान बनाती है। साथ ही पुलिस ने लोगों से यह भी कहा कि मोबाइल का IMEI नंबर हमेशा सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें।

Chandauli Fire: नेशनल हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

नागरिकों में बढ़ी पुलिस में विश्वास

इस अभियान के सफल होने के बाद स्थानीय नागरिकों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि मोबाइल चोरी और गुम होने की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 7 December 2025, 3:17 PM IST