Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: बाराबंकी में पर्यावरण के लिए अनूठी पहल, बच्चों को दिया गया खास संदेश

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बच्चों को पेड़ लगाने के लिए किया गया प्रेरित
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki News: बाराबंकी में पर्यावरण के लिए अनूठी पहल, बच्चों को दिया गया खास संदेश

बाराबंकी: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकास खंड बनीकोडर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष देव पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  संतोष देव पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण शब्द परि+आवरण से बना है। अर्थात जो हमारे आस-पास का वातावरण है, यही पर्यावरण है। आजकल दूषित जल,पेड़-पौधों का कम होना, एसी, पंखा,यह सब बहुत हानिकारक है। आप लोग कल विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर सभी बच्चे एक-एकएक पेड़ जरूर लगाएंगे अपने मां के नाम पर और उसकी सुरक्षा भी करेंगे।

समर कैंप में बच्चों को किया सम्मानित

इसी कड़ी में संजय कुमार राय ने कहा कि समर कैंप में छात्रों ने गुलदस्ता,झालर,रुमाल, चार्ट, मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया।

समर कैंप का संचालन मनोरंजन,, योगा, एक्टिविटीज के माध्यम से करने का प्रयास किया जा रहा है,जिससे बच्चे अपने मन से कार्य करें। मन से किया गया कार्य एक अलग प्रकार का आनंद देता है।शिक्षकोंऔर छात्रों को निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित कियागया। समर कैंप का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक प्रशासनिक और सामाजिक समझ विकसित करना भी है।

विद्यालयों में चल रही हम छात्रों को इन विषयों से जोड़कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार कर रहे हैं। समर कैंप निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर है, जहाँ शिक्षा के साथ प्रशासनिक समझ,रचनात्मकता और आत्म-विश्वास को समान महत्व दिया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत 

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ईको क्लब की टीम ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी कियासमर कैंप के प्रभारी अनुदेशक राजीव कुमार साहू ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मंडलीय महामंत्री श्री नरेंद्र प्रकाश मिश्र,पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद मौर्य,मुस्कान, संतोष कुमार तिवारी,हज़रुद्दीन अली एवं अंकित तिवारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version