Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: बाराबंकी वासियों के लिए खुशखबरी, जनता को मिला ये बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रहने वाले लोगों के चेहरे उस समय खिल उठे जब यूपी सरकार की तरफ से उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया। जिससे आने वाले समय में जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। ऐसे में लोगों में खुशी की लहर है। इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर क्या है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki News: बाराबंकी वासियों के लिए खुशखबरी, जनता को मिला ये बड़ा तोहफा

Barabanki: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाराबंकी के फतेहपुर तहसील के भगोली में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कुल 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय कांग्रेस ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनने से रोका था, जबकि 15 राज्यों का समर्थन उन्हें प्राप्त था।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश आजादी के आंदोलन से गुजर रहा था, तब कांग्रेस की राजनीति ने सरदार पटेल जैसे सच्चे राष्ट्रनायक को प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अपने स्वार्थ में देशहित को पीछे छोड़ दिया, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को सच्चा सम्मान देकर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है।”

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बेलगाम डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 2 की मौत

वंदे मातरम के विरोधियों पर योगी का प्रहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कुछ लोग “वंदे मातरम” जैसे राष्ट्रगीत का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग भारत में रहते हैं, भारत का खाते हैं, लेकिन राष्ट्रगीत का विरोध करते हैं। उनकी मंशा हम भलीभांति समझते हैं।” योगी ने कहा कि देश में कोई भी मजहब या धर्म राष्ट्र से ऊपर नहीं हो सकता।

इंडस्ट्रियल एरिया और कॉरिडोर की घोषणा

मुख्यमंत्री ने बाराबंकी को औद्योगिक विकास का हब बनाने की दिशा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कुर्सी क्षेत्र में 232 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा हैदरगढ़ विधानसभा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास 220 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विकास योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे चेक

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और सामग्री वितरित की। इनमें दिव्यांग पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, छात्राओं के लिए स्कूल बैग किट वितरण, ऑर्गेनिक फार्मिंग समूह की महिलाएं, और आवास योजना के लाभार्थी शामिल थे। साथ ही बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

राष्ट्रीय एकता और युवाओं को संदेश

सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत भारत को बांटना चाहती थी, लेकिन सरदार पटेल ने 563 रियासतों को एक कर देश की अखंडता बचाई। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि “आज के युवा विचलित न हों, यही धरती वह है जहां वंदे मातरम के गीत गाते हुए वीर फांसी के फंदे पर झूल जाया करते थे।”

Barabanki Drugs Siezed: बाराबंकी में 2 करोड़ का गांजा बरामद; दो तस्कर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला सार्वजनिक दौरा था। इसे देखते हुए बाराबंकी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। पुलिस और प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी रखी और ड्रोन से भी सुरक्षा पर नजर रखी।

Exit mobile version