Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: बैंक अधिकारी से जमीन के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर में एक महिला व उसके पति के साथ जमीन के नाम पर 36 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
Published:
Barabanki News: बैंक अधिकारी से जमीन के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर में एक महिला व उसके पति के साथ जमीन के नाम पर 36 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  शहर के मोहल्ला कटरा निवासी शिखा प्रकाश ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह कानपुर में तथा उनके पति मुंबई स्थित बैंक में तैनात हैं। शहर के ही महर्षि नगर निवासी गौरव कुमार वर्मा से इनके भाई के अच्छे संबंध थे और व्यापार में बराबर का हिस्सा था।

नोएडा में पकड़ा गया आतंकी जीशान: अंतिम बार बोला था, “अम्मी! मैं अच्छा आदमी बनकर लौटूंगा”…घर से मिली चिट्ठी

50 लाख रुपये की मांग…

गौरव कुमार वर्मा व उनकी माता ने व्यापार में रकम लगाने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और उसके बदले में 1880 वर्गफुट का प्लाट देने की बात कही। मार्च 2024 से अब तक नकद व ऑनलाइन भुगतान के जरिये गौरव और उनकी माता को 36 लाख रुपये दिए गए।

प्लॉट की कीमत केवल 16 लाख रुपये

आरोप है कि इन लोगों ने नवाबगंज तहसील की ज्योरी गांव में मीरा गुप्ता की जमीन में से 1880 वर्गफुट जमीन के कागजात शिखा प्रकाश के नाम बनवाए। कच्चे बैनामे की एक प्रति शिखा को दी गई। प्लॉट की कीमत केवल 16 लाख रुपये दर्शाई गई।शिखा ने बाकी रकम वापस करने की बात कही तो उसे पांच लाख का एक फर्जी चेक दे दिया गया। बाद में पता लगा की पूरी जमीन गौरव की मां रामा देवी ने अपने नाम रजिस्टर्ड करा ली। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल आरके राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

भारत के प्राइवेट सेक्टर में जुलाई में जबरदस्त तेजी, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

 

Exit mobile version