Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Murder: बाराबंकी में उड़े ग्रामीणों के होश, बाग में लटकता मिला अधेड़ का शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki Murder: बाराबंकी में उड़े ग्रामीणों के होश, बाग में लटकता मिला अधेड़ का शव

बाराबंकी: जनपद में एक अधेड़ का शव बाग में लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली में शनिवार की सुबह एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव सागौन की बाग़ मे पेड़ से लटकता मिला। मृतक की शिनाख्त ग्राम बांसा निवासी सूरज रावत पुत्र रामनरेश के रूप मे हुई है।पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी 45 वर्षीय सूरजलाल पुत्र रामनरेश रावत रंजीत रावत पुत्र रामसिंह, मुकेश रावत पुत्र अयोध्या व मुन्ना पुत्र इशहाक ने मिलकर भूलीगंज निवासी हरिनाम वर्मा की आम की बाग़ की फ़सल खरीदी है। शुक्रवार की देर शाम सूरज रावत घर से खाना खाने के बाद बाग की रखवाली करने वाले रामसरन पुत्र तोता राम के लिए खाना लेकर गया और शनिवार की सुबह आम की बाग़ से करीब 3 सौ मीटर की दूरी पर स्थित बड़ागांव निवासी अवधेश मौर्य के सागौन की बाग़ मे फ़ासी से लटकता मिला।

धरौली के प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव ने मसौली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा। आगे की कार्यवाही उसी के आधार पर की जायेगी। बहरहाल संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले शव को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है। मृतक एक हाथ से विकलांग था। ऐसे में सागौन के पेड़ से फांसी लगाना बड़ी बात ग्रामीण मान रहे है। वही शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान व दिव्यांग हाथ से खुन निकल रहा था। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।फिलहाल परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।

Exit mobile version