Site icon Hindi Dynamite News

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर बाराबंकी जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा, दिए ये दिशा-निर्देश

बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर बाराबंकी जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा, दिए ये दिशा-निर्देश

बाराबंकी: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई जो गत माह ‘ए ग्रेड’ से नीचे दर्ज की गई थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों से इस माह की प्रगति, लक्ष्यों की पूर्ति और रैंकिंग में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर रैंकिंग के माध्यम से विकास कार्यों की सघन मॉनिटरिंग हो रही है, ऐसे में सभी विभाग अपने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें।

फैमिली आईडी योजना की समीक्षा

जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी योजना की प्रगति पर विशेष चर्चा करते हुए नियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करें तथा इस योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान (Unique Family ID) प्रदान की जा रही है। यह आईडी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने, पात्रता निर्धारण करने में मददगार सिद्ध होगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस को इस योजना की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाए, ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

नहरों की सिल्ट सफाई और सिंचाई व्यवस्था पर विशेष बल

बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी समय में जनपद में धान की रोपाई प्रारंभ होगी, ऐसे में सभी संबंधित नहरों की सिल्ट सफाई मानकों के अनुरूप पहले से ही पूर्ण कर ली जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि नहरों में पानी समय से एवं टेल तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की सिंचाई समस्या न हो।

अन्य विभागों की समीक्षा और निर्देश

बैठक में पंचायती राज, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, शिक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज सभी बिंदुओं पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें तथा रैंकिंग में सुधार के लिए आवश्यक प्रयास तत्परता से करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अरुण कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version