Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Crime: वृद्ध का मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी

बारराबंकी में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Barabanki Crime: वृद्ध का मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी

बाराबंकी: जनपद में शनिवार को वृद्ध का शव चकमार्ग रोड पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची है। और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र में मंदिर में रह रहे एक वृद्ध का शव पाया गया। मृतक की पहचान बाबा नानू के रूप में हुई है। वह बहराइच के रहने वाले थे।और यहां पर शिव मंदिर में रह कर पूजा अर्चना करते थे।उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के चकमार्ग पर शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, 55 वर्षीय बाबा नानू 8 महीने पहले इस गांव में शिव मंदिर पर रहने आए थे। वह यहां एक घर में रहते थे। बाबा नानू शिव मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य करते थे।

घटना की सूचना मिलते ही बाराबंकी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस हत्या का खुलासा करने का प्रयास कर रहे हैं।

कल भी मिला था शव

बाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेड़ से लटका हुआ किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। घर से 500 मीटर दूर एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक कल शाम शराब पी थी और उसके बाद कल से वह घर से गायब हो गया। इसके बाद आज उसका सुबह उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया। बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय करन निषाद का शव पेड़ से लटका मिला। करन गुरुवार शाम शराब के नशे में घर से निकल गया था।

Exit mobile version