जनपद में बुधवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट में सीएमओ डॉ.अवधेश कुमार यादव ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराज़गी जताई और तत्काल नियमित साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। सीएमओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

सीएमओ ने डॉक्टरों को दी हिदायत
Barabanki: जनपद में बुधवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट में सीएमओ डॉ.अवधेश कुमार यादव ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराज़गी जताई और तत्काल नियमित साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। सीएमओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में गंदगी देख वह भड़क गये। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध होने के बावजूद किसी भी मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखी जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी स्तर पर शिकायत या लापरवाही सामने आई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि सीएचसी रामसनेहीघाट के निरीक्षण में साफ-सफाई नियमित करने और बाहर की दवाइयां लिखने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि सीएचसी में नियमित सफाई और मरीजों को सुगम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
बाराबंकी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका: गांव दहला, दो की दर्दनाक मौत
उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। कई स्थानों पर व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता देखते हुए उन्होंने तत्काल निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि सीएचसी में मरीजों को सुचारू सेवाएं मिलें, यही प्रमुख लक्ष्य है। इसलिए सफाई व्यवस्था से लेकर दवा वितरण तक हर स्तर पर व्यवस्थित कार्यवाही होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और डॉक्टरों की उपस्थिति का भी बारीकी से जायजा लिया। डॉ. यादव ने बताया कि सीएचसी में साफ-सफाई को बेहतर बनाना और बाहर से दवा लिखने पर पूर्ण प्रतिबंध उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सक डॉ.रमेश चन्द्र, अनुराग पाठक,नवीन मिश्रा, नूर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
बाराबंकी: झाड़ियों में पुवाल से ढका मिला अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव, क्षेत्र में सनसनी
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई में किसी प्रकार की ढिलाई मिली तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ का अचानक निरीक्षण होते ही अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।