Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur  News: रंगबाजी में लहराया असलहा, अब पीछे पड़ी पुलिस

तिलक समारोह में बिन बुलाए मेहमान को डांस स्टेज पर रंगबाजी दिखाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर अभियुक्त के तलाश में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Balrampur  News: रंगबाजी में लहराया असलहा, अब पीछे पड़ी पुलिस

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां तिलक समारोह के बीच अचानक बवाल हो गया। बिन बुलाए मेहमान को डांस स्टेज पर रंगबाजी दिखाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर अभियुक्त के तलाश में जुट गई है। पूरा मामला थाना लालिया क्षेत्र का है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, थाना लालिया क्षेत्र में आयोजित एक तिलक समारोह का है। तिलक समारोह अच्छे ढंग से आयोजित हो रहा था तभी वहां एक बिन बुलाए मेहमान की इंट्री हुई।

युवक अपनी रंगबाजी और दबदबा दिखाने के लिए सीधे डांस स्टेज पर चढ़ गया और हाथ में असलहा लेकर लहराने लगा। जब लोगो ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने लोगो से विवाद किया।

युवक के अचानक असलाह लेकर स्टेज पर चढ़ने से स्टेज पर पहले से मौजूद डांसरों में भी भय व्याप्त हो गया। असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। असलाह लहराने वाले युवक की पहचान सचिन पुत्र परशुराम निवासी पकरेला के रूप में हुई।

तिलक चढ़ाने आए लोगों पर किया हमला

कार्यक्रम आयोजित करने वाले परिवार के सदस्य बजरंगी गोस्वामी ने लालिया थाने पर सूचना देते हुए बताया कि सचिन ने तिलक चढ़ा कर लौट रहे लोगों की बोलेरा गाड़ी पर रात में ही रॉड से हमला किया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए है। दिए गए तहरीर में कहा गया है कि सचिन अपने एक अन्य साथी के साथ बिना बुलाए समारोह में पहुंचा और वहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसे मना करने पर उसने उपस्थित लोगों से विवाद किया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक थाना लालिया सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जारी है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिली है। अभियुक्त के गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

सोनभद्र में सपा का प्रदर्शन: कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान में सपा ने उठाई आवाज, मंत्री शाह की बर्खास्तगी की मांग

Maharajganj News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन उप निरीक्षकों समेत 49 पुलिसकर्मियों का तबादला

आगरा भीमसेन हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, 12 घंटे में खुला राज 

Exit mobile version