पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की नहरबालागंज शाखा में हुए 12 करोड़ रुपये से अधिक के सनसनीखेज लोन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय शर्मा के रूप में हुई है, जो बैंक में लोन अप्रूवर अधिकारी (लेवल एस-1) के पद पर कार्यरत था।

पुलिस गिुरफ्त में आरोपी
Balrampur: बलरामपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की नहरबालागंज शाखा में हुए 12 करोड़ रुपये से अधिक के सनसनीखेज लोन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि बैंक के आंतरिक तंत्र में सेंध लगाकर किस प्रकार सुनियोजित तरीके से सरकारी धन का गबन किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय शर्मा के रूप में हुई है, जो बैंक में लोन अप्रूवर अधिकारी (लेवल एस-1) के पद पर कार्यरत था। उसे लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार कर बुधवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया।