Balrampur News: बलरामपुर में वनवासी छात्रों को मिली ये बड़ी सुविधा, अब ऐसे चमकेगा भविष्य

बलरामपुर जनपद में महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षक डॉ. कौशल्या गुप्ता ने की, जबकि बैठक की कार्यवाही की जानकारी विभाग मंत्री सचिन ने दी। बैठक में छात्रावास निर्माण से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 August 2025, 7:27 PM IST

Balrampur:  बलरामपुर जनपद में महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षक डॉ. कौशल्या गुप्ता ने की, जबकि बैठक की कार्यवाही की जानकारी विभाग मंत्री सचिन ने दी। बैठक में छात्रावास निर्माण से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

निर्माणाधीन स्टडी रूम में आर्थिक संकट

बैठक के दौरान संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने निर्माणाधीन छात्रावास के स्टडी रूम में आ रही आर्थिक कठिनाइयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है, जिससे छात्रावास के समय पर पूरा होने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

दानदाताओं से संपर्क की रणनीति

महामंत्री एडवोकेट इंदुभूषण जायसवाल ने सुझाव दिया कि संभावित दानदाताओं से शीघ्र संपर्क स्थापित कर आवश्यक आर्थिक सहायता प्राप्त की जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पहवा ने इस दिशा में पहल करते हुए कुछ दानदाताओं के नाम भी समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। कोषाध्यक्ष मंगल बाबू ने भी इस बात पर सहमति जताई कि सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से दानदाताओं से संपर्क करना चाहिए।

सम्मान समारोह का प्रस्ताव

समिति के संगठन प्रमुख सचिन ने यह प्रस्ताव रखा कि छात्रावास के पूर्ण होने के उपरांत उन सभी दानदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाए, जिन्होंने किसी भी रूप में सहयोग प्रदान किया हो। इस सुझाव का सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत किया। महामंत्री इंदुभूषण जायसवाल और रमेश पहवा ने सुझाव दिया कि यह समारोह दीपावली या दशहरा से पूर्व आयोजित किया जाना उपयुक्त रहेगा।

अन्य पदाधिकारियों का सहयोग और सुझाव

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर जय सिंह, प्रचार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी और वरिष्ठ सदस्य सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह 'मंटू' सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने छात्रावास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए दानदाताओं से सक्रिय रूप से सहयोग प्राप्त करने की रणनीति पर विचार व्यक्त किए।

सर्वसम्मति से निर्णय

यह निर्णय लिया गया कि समिति के सभी सदस्य आपसी समन्वय के साथ आर्थिक संकट से उबरने हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही करें और दानदाताओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। बैठक में सकारात्मक माहौल के बीच सभी ने छात्रावास को एक आदर्श शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 22 August 2025, 7:27 PM IST