Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: बलरामपुर वासियों के लिए खुशखबरी, मिलने जा रहा है ये बड़ा तोहफा; केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक बौद्ध परिपथ को अब आधुनिक परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। बलरामपुर-बहराइच होते हुए डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर तक के मार्ग को जल्द ही फोरलेन में बदला जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Balrampur News: बलरामपुर वासियों के लिए खुशखबरी, मिलने जा रहा है ये बड़ा तोहफा; केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश

Balrampur: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक बौद्ध परिपथ को अब आधुनिक परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। बलरामपुर-बहराइच होते हुए डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर तक के मार्ग को जल्द ही फोरलेन में बदला जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

यह जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल के साथ बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने बौद्ध परिपथ को फोरलेन में तब्दील करने और बलरामपुर नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की।

पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बताया कि बलरामपुर-बहराइच होकर डुमरियागंज तक का बौद्ध परिपथ क्षेत्र धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यात्रा करते हैं। इस मार्ग पर वाहनों का दबाव तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

उन्होंने कहा, “अगर इस पूरे मार्ग को फोरलेन कर दिया जाए तो न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।”

इसके साथ ही पूर्व सांसद ने बलरामपुर नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग की गंभीर समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि हर दिन रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों को भारी परेशानी होती है। यह समस्या वर्षों से लंबित है और स्थानीय जनता लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रही है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोनों ही मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पूर्व सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए।

Balrampur Crime: पूर्व मंत्री के अस्पताल में महिला के साथ दुष्कर्म, मचा हड़कंप

इस पहल से क्षेत्रीय जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और बलरामपुर-बहराइच-सिद्धार्थनगर मार्ग पर यात्रा अब पहले से ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित हो सकेगी।

Balrampur Police: बलरामपुर पुलिस का सराहनीय काम, इस काम से जीता जनता का दिल

Exit mobile version